देवगुरु बृहस्पति और शुक्र कर रहे एक- दूसरे की राशि में प्रवेश, शुरू होगा इन 3 राशियों का अच्छा समय

ज्योतिष | देवगुरु बृहस्पति और दैत्यों के गुरु कहे जाने वाले शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन (Guru Rashi Parivartan) करने के लिए जाने जाते हैं. गुरु ग्रह इस साल वृषभ राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं, वहीं शुक्र ग्रह 26 दिन में राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. 7 नवंबर को शुक्र ग्रह धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

Astrologer

शुक्र के गुरु की राशि में आने की वजह से और गुरु के शुक्र की राशि में होने की वजह से परिवर्तन राजयोग का निर्माण होगा. ऐसे में दोनों ही ग्रह कुछ राशि के जातकों पर मेहरबान रहने वाले हैं, आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

शुक्र करेंगे गुरु की राशि में प्रवेश

शुक्र गुरु की राशि धनु में 7 नवंबर को सुबह 3:39 मिनट पर प्रवेश करने वाले हैं और इस राशि में 28 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही, गुरु शुक्र की राशि वृषभ पहले से ही विराजमान है. ऐसे में राशि परिवर्तन का योग 28 दिसंबर तक बना रहेगा और 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता रहेगा.

28 दिसंबर तक मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक

सिंह राशि: इस राशि में शुक्र पांचवे भाव में और गुरु दसवें भाव में विराजमान है, ऐसे में इन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. भविष्य में भी आपको विशेष लाभ मिलने वाला है. परिवर्तन योग इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है, सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है. शश राजयोग बनने से भी आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कन्या राशि: शुक्र इस राशि के चौथे और गुरु भाग्य स्थान में विराजमान है, ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है, अविवाहित लोगों को भी शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहेगा. इसके साथ ही, घर या संपत्ति खरीदने का आपका सपना भी अब पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

वृश्चिक राशि: इस राशि में गुरु सातवें और शुक्र दूसरे भाव में विराजमान है. ऐसे में अब आपको धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा, वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी. परिवार का पूरा साथ मिलेगा, पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. रुका हुआ पैसा भी मिलेगा, करियर में चल रही परेशानियां अपने आप समाप्त हो जाएंगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit