गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां रियल्टी प्रमुख DLF ने एक अल्ट्रा- लक्जरी आवास परियोजना पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के इस बड़े कदम का उद्देश्य प्रीमियम आवास के बढ़ते बाजार की मांग को पूरा करना है. बता दें कि पिछले महीने ही DLF ने DLF- 5 में 17 एकड़ में ‘The Dahlias’ नामक सुपर- लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट का प्री- लॉन्च किया है.
दूसरा अल्ट्रा- लक्जरी प्रोजेक्ट
इस नए प्रोजेक्ट में कंपनी 420 अपार्टमेंट विकसित करेगी, जो DLF का दूसरा अल्ट्रा- लक्जरी प्रोजेक्ट है. पहले प्रोजेक्ट ‘The Camellias’ की सफलता के बाद DLF इस बार और भी ऊंचे मानकों को स्थापित करने की कोशिश कर रही है. DLF के प्रबंध निदेशक आशोक त्यागी ने बताया कि कंपनी इस नए प्रोजेक्ट से 26,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने की उम्मीद लगाए बैठी है.
‘The Dahlias’ में हर अपार्टमेंट का न्यूनतम आकार 10,300 वर्ग फीट होगा. इस प्रोजेक्ट की निर्माण लागत करीब 18 हजार रूपए प्रति वर्ग फीट होगी, जिसमें एक कृत्रिम झील और 4 लाख वर्ग फीट का क्लब भी शामिल है. वर्तमान में, अपार्टमेंट की बिक्री कीमत 1 लाख रूपए प्रति वर्ग फीट रखी गई है.
बेहतर जीवनशैली के लिए आदर्श विकल्प
DLF के उपप्रबंधक निदेशक आकाश ओहरी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की गुणवत्ता ‘The Camellias’ से कहीं अधिक होगी, जो हाल ही में कुछ अपार्टमेंट्स के लिए 100 करोड़ रूपए से अधिक के द्वितीयक बाजार के सौदों का गवाह बन चुकी है. उन्होंने बताया कि आज लोग सबसे बेहतरीन जीवनशैली की तलाश कर रहे हैं और ‘The Dahlias’ उनके लिए एक आदर्श विकल्प है.
बता दें कि DLF ने अब तक 178 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स विकसित किए हैं और इसके पास 220 मिलियन वर्ग फीट है, जो इसे देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट फर्मों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा करता है. DLF का मानना है कि रेजिडेंशियल सेगमेंट का दृष्टिकोण मजबूत बना हुआ है और यह कंपनी अपने बिक्री लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!