खाटू श्याम भक्तों के लिए आई जरूरी खबर, इस दिन नहीं होंगे शीश के दानी के दर्शन

नई दिल्ली | अगर आप भी खाटू श्याम जी (Khatu Shyam) के भक्त हैं और निकट भविष्य में श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाना जाते हैं, तो आज की खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के लिए जरूरी सूचना जारी करते हुए आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इसके तहत, श्री श्याम जी के दर्शन कुछ समय के लिए नहीं हो पाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी

khatu shyam ji

हर साल आते हैं लाखों श्रद्धालु

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर में शीश के दानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. कोई विशेष अवसर इत्यादि होने पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा इसकी सूचना पहले ही दे दी जाती है.

यह भी पढ़े -  पेंशनर्स को पेंशन का लाभ जारी रखने के लिए करना होगा ये काम, 30 नवंबर लास्ट डेट

इस अवधि में नहीं होंगे दर्शन

इसी कड़ी में अब कमेटी द्वारा श्याम भक्तों को सूचित करते हुए बताया गया है कि दिनांक 7 नवंबर 2024 को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा और तिलक होने के कारण श्याम जी के दर्शन 6 नवंबर 2024 को रात 10 बजे के बाद से दिनांक 7 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे. कोई श्रद्धालु अगर श्याम बाबा के दर्शन के लिए आना चाहता है, तो वह इस अवधि के बाद आ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit