हरियाणा में बांस के ढांचे पर बेल वाली सब्जियों की खेती, किसानों को मिल रहें 2 बड़े फायदे

अंबाला | हरियाणा में किसान परम्परागत खेती का मोह त्याग कर ऑर्गेनिक और बागवानी खेती की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए किसान साथी नई- नई तकनीक का इस्तेमाल कर न केवल बेहतर उत्पादन ले रहे हैं, बल्कि साथ ही खुद की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना रहे हैं. कुछ ऐसा ही उदाहरण अंबाला के एक किसान ने पेश किया है, जिन्होंने बांस की मदद से एक ढांचा तैयार करके उनपर बेल चढ़ाते हुए अच्छी पैदावार ली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों को पराली की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जल्द शुरू होगा CNG व खाद बनाने का प्लांट

download

इस तकनीक की खास बात यह है कि घिया और तोरी जैसी तमाम सब्जियां बेल पर लगती है. इससे किसान को अच्छी पैदावार मिल रही है और साथ ही जमीन में पाए जाने वाले जीव- जंतुओं से भी इन सब्जियों की सुरक्षा हो रही है. इस खेती के लिए उन्होंने बागवानी विभाग के साथ मिलकर प्रशिक्षण लिया है.

बैंबू स्टेकिंग खेती

बागवानी विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सर्दियों में किसानों के द्वारा विभिन्न तरह की सब्जियों की खेती की जाती है. इसमें किसान कई तरह की सब्जियों को सर्दी से बचाने के लिए उन पर पॉली हाउस बनाकर खेती करते हैं, तो वहीं फिलहाल अंबाला में किसानों के द्वारा बैंबू स्टेकिंग खेती की जा रही है. इससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  Aaj Ka Sarso Ka Bhav- आज का सरसों का भाव (05 November 2024)

कीटनाशकों से मिलेगी सुरक्षा

उन्होंने बताया कि बैंबू स्टेकिंग में किसान बांस के ऊपर बेलों को चढ़ाकर खेती कर रहे हैं. जमीन में कीटनाशक के कारण जो सब्जियों को नुकसान होता है, उससे बचा जा सकता है. वहीं, इस तरह की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित राशि भी दी जाती है. इससे सब्जियों की पैदावार में भी इजाफा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit