हरियाणा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, इसी हफ्ते अधिसूचना जारी होने की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D की सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को अनिवार्य किया गया है. अभी तक सिर्फ एक ही CET हुआ है. पिछले 2- 3 साल से युवा अगले इसके इंतजार में है. इसी बीच सरकारी नौकरी के लिए सीईटी के इंतजार में बैठे करीब 10 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए राहत भरी खबर है.

Haryana CET HSSC CET

10 नवंबर से शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इसी हफ्ते सीईटी के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है. खबरों के अनुसार, 10 नवंबर से सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह परीक्षा दिसंबर के लास्ट तक हो सकती है. इस बार इस परीक्षा को हरियाणा सरकार स्वयं आयोजित करेगी. इससे पहले एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की नायब सैनी सरकार का बड़ा फैसला, अब 18 फीट तक बढ़ेगी सड़कों की चौड़ाई

3 साल के लिए वैलिड होगा सीईटी स्कोर

प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है. CET स्कोर 3 साल के लिए मान्य होता है. सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि यह परीक्षा हर साल होगी. अभी तक ग्रुप C और D के लिए मात्र एक- एक सीईटी हुआ है. परीक्षा आयोजित नहीं कराए जाने को लेकर अभ्यर्थियों में काफी रोष दिख रहा है और वे कई बार धरना- प्रदर्शन तक कर चुके है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार, इन नेताओं को मिली जगह; देखें लिस्ट

परीक्षा की तैयारी में जुटा आयोग

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में HSSC लिखित में दे चुका है कि नवंबर से दिसंबर महीने के बीच में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. जो अभ्यर्थी पहले से परीक्षा पास कर चुके है वह भी अपना स्कोर बढ़ाने के लिए इस परीक्षा में फिर से शामिल हो सकते हैं. CET को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से आयोग को पत्र लिखा गया है. पत्र मिलने के बाद आयोग परीक्षा की तैयारी में जुट चुका है.

जल्द ही मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी, जिसमें परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया जाएगा. बैठक के दौरान यह फैसला भी होगा कि परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाए या फिर अलग- अलग दिनों में कराई जाए.

यह भी पढ़े -  CWDC Chandigarh Jobs: बाल एवं महिला विकास निगम चंडीगढ़ में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी जानकारी

सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव

आयोग की तरफ से सीईटी को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यह प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा. इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि सीईटी को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिनों में कराया जाए. सरकार की अनुमति मिलने के बाद तिथि निर्धारित की जाएगी. मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कार्यभार संभाल लिया है, इसलिए संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में परीक्षा की तिथि तय हो जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit