हरियाणा में बिना नंबर के वाहन और निजी ढाबों पर खड़ी होने वाली सरकारी बसों पर होगी कार्रवाई, अनिल विज ने जारी किए निर्देश

चंडीगढ़ | हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) अपना पद संभालते ही एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने सरकारी बसों की मनमानी पर भी अंकुश लगाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अब से वे सरकारी बसें जो प्राइवेट ढाबों पर खड़ी होती हैं, उन पर रोक लगाए जाने की तैयारी चल रही है. इस विषय में परिवहन विभाग की बैठक में अनिल विज ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा, निजी बसों को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कैबिनेट गठन को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

anil vij

अब बिना नंबर के नहीं चलेंगे वाहन

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिना नंबर के कोई भी वाहन चलता नजर नहीं आएगा. कोई सरकारी बस प्राइवेट ढाबे पर खड़ी नहीं होगी. जो बसें बिना परमिट के चलती हैं, उन पर भी अब लगाम लगाई जाएगी. इन नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए GM रेगुलर चेकिंग करेंगे.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों के आने- जाने के टाइम के लिए डिजिटल ऐप बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए. सरकारी और प्राइवेट दोनों बसों पर ये नियम लागू होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: राजनीतिक अकड़ दिखाने वाले इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज, जा सकती है नौकरी

बस अड्डों पर बिकने वाले सामान की होगी चेकिंग

परिवहन मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर जल्दी ही आईआरसीटीसी से बेहतर क्वालिटी का खाना उपलब्ध करवाया पाएगा. प्रदेश के वह बस स्टैंड जिन्हें मेंटेनेंस की आवश्यकता है, उनका तुरंत मेंटेनेंस का काम करवाया जाएगा. बस स्टैंड पर जो सामान बिक रहा है, उसकी रेगुलर चेकिंग का काम फूड एंड सेफ्टी टीम के जिम्मे सौपा गया है. सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान की जाएगी और उन्हें दुरुस्त किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit