चंडीगढ़ | हरियाणा में अब राजनीतिक अकड़ दिखाने वाले अफसरों पर गाज गिर सकती है. ऐसे लोगों को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है. दरअसल, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर द्वारा किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा राजनीतिक धौंस दिखाने पर उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
डायरेक्टर द्वारा सभी सीएमओ को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने काम में लापरवाही करता है और राजनीतिक पहुंच का हवाला देता है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है.
हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के अंतर्गत होगी कार्यवाही
पत्र में लिखा गया कि ऐसा देखा जाता है कि अधिकारी या कर्मचारी अपने कामों से बचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं. यह सीधे तौर पर हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के नियम 26 का उल्लंघन है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी निष्ठा से काम करना चाहिए. किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना होगा.
की जाएगी कड़ी कार्रवाई
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में अच्छा पद पाने के लिए सबसे ज्यादा भाग- दौड़ की जाती है. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर, पीएनडीटी एक्ट की कमेटी, सैंपलिंग टीम सहित कई पोस्टिंग ऐसी हैं, जिनके लिए तगड़ी सिफारिश होती है. कई बार ऐसा देखा गया बड़े अधिकारियों पर राजनीतिक धौंस दिखाकर अपनी मनपसंद पोस्ट पर नियुक्ति करवाई जाती है. इन्हीं सबके चलते हेल्थ डायरेक्टर द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!