खेल मैदान में मनदीप जांगड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले बनें पहले भारतीय मुक्केबाज

स्पोर्ट्स | खेल मैदान से हिंदुस्तान के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा (Mandeep Jangra) ने USA में आयोजित प्रो- बॉक्सिंग टूर्नामेंट में डब्ल्यूबीएफ सुपर फेदरवेट टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है. किसी भी कैटेगरी में वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं.

Mandeep Jangra

दमदार पंचों से रचा इतिहास

केमैन आइलैंड्स में डब्ल्यूबीएफ वर्ल्ड टाइटल के लिए खेली गई फाइट में मनदीप ने ब्रिटिश मुक्केबाज कोनर मैकनतोश को करारी हार का स्वाद चखाया. उनके दमदार पंचों का ब्रिटिश खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था. शुरुआत से ही मनदीप ने दमदार पंच लगाते हुए फाइट के आखिर तक अपने स्टेमिना को बरकरार रखा. ब्रिटिश मुक्केबाज ने वापसी का भरसक प्रयास किया, लेकिन अधिकतर राउंड में मनदीप जांगड़ा का ही पलड़ा भारी रहा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

करियर की सबसे बड़ी जीत

मनदीप ने कहा कि ये मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है और इसके लिए मैं अपने स्पॉन्सर नाश बिल्ट कंस्ट्रक्शन के साथ चीफ कोच रॉय जोन्स, असिस्टेंट कोच असा बेयर्ड व एंजल का शुक्रगुजार हूं. अगर वो न होते तो मैं देश के लिए शायद ये खिताब नहीं जीत पाता.

उन्होंने कहा कि इस वर्ल्ड टाइटल को जीतने वाला पहला खिलाड़ी होने का गौरव हासिल करने की अपार खुशी है. इसके पीछे सालों की कड़ी मेहनत रही है. विदेशी सरजमीं पर तिरंगे का गौरव बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात है. मुझे लगता है कि ये खिताब देश के अन्य मुक्केबाजों के लिए रास्ता खोलेगा और वो भी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में करियर बनाने का इरादा बनाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit