दिल्ली: बिजली मीटर से जुड़ी अच्छी खबर आई सामने, अब इन 17 सेवाओं पर नहीं लगेगी GST

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार की ओर से गुड सर्विस टैक्स (GST) पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अब इलेक्ट्रिसिटी मीटर से जुड़ी कुल 17 सर्विस पर जीएसटी नहीं लगेगा. आईए जानते हैं इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी…

Bijli Bill

17 सेवाओं पर नहीं लगेगी GST

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. अब इलेक्ट्रिसिटी मीटर (Electricity Meter) लगवाने और लोड बढ़वाने जैसी कुल 17 सर्विस पर GST नहीं लगेगा. इस संबंध में केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी की है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश में पावर डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ी कंपनियां अब ऐसी सेवाओं पर 18% GST नहीं वसूलेंगी.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

राज्यों की पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां अब कुल 17 सर्विसेज पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नहीं वसूल सकेंगी. मालूम हो कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन्डायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (CBIC) ने हाल ही में एक क्लैरिफिकेशन जारी किया था.

राज्य सरकारों ने जारी किए दिशानिर्देश

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों की पावर Discom ने केंद्र के निर्देश को लागू करना शुरू कर दिया है. क्लैरिफिकेशन के मुताबिक, पावर डिस्कॉम सिर्फ डिपॉजिट वर्क पर ही 18 प्रतिशत GST वसूल कर सकेंगी. डिस्कनेक्शन, रिकनेक्शन, चेक बाउंस, मीटर इंस्टॉलेशन, चेकिंग, टेस्टिंग, चेंज, लोड बढ़वाने, ओवरहेड चार्ज जैसी सर्विस पर अब जीएसटी नहीं वसूला जाएगा. 10 अक्टूबर से सभी 17 सर्विस पर जीएसटी नहीं वसूलने को लेकर ज्यादातर राज्य सरकारों ने दिशा- निर्देश जारी कर दिए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit