हरियाणा में CCTV कैमरों की निगरानी में बंटेगा राशन, डिपो खुलने का नया समय निर्धारित

चंडीगढ़ | हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज चंडीगढ़ में राज्यमंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मंत्री ने राशन डिपो पर खाद्य सामग्री समय पर वितरित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई राशन डिपो होल्डर समय पर साम्रगी वितरित नहीं कर रहा है, तो उसकी शिकायत मिलने पर लाईसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा NMMS परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से एक क्लिक में करें डाउनलोड

Ration Depot

CCTV कैमरों से निगरानी

राज्यमंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी राशन डिपो पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. इससे डिपो पर होने वाली चोरी और राशन न मिलने पर आने वाली शिकायतों में काफी हद तक कमी आएगी. इन सीसीटीवी कैमरों को सेंट्रलाइज्ड किया जाएगा.

राशन डिपो खुलने का समय

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश नागर ने बताया कि राशन डिपो पर सामग्री लेकर वाले कार्ड धारकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सर्दियों में अब सुबह 8 से 12 और शाम को 5 से 8 बजे तक राशन डिपो खुलेंगे. इसके साथ ही, डिपो पर पूरी साम्रगी मिलें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  CWDC Chandigarh Jobs: बाल एवं महिला विकास निगम चंडीगढ़ में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी जानकारी

राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि राशन वितरण में कोताही और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. गरीबों को उनका हक समय पर मिलें, ये हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में आने वाली कमियों को बहुत जल्द दूर करेंगें और समय पर राशन वितरण की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit