बिजनेस डेस्क, Swiggy IPO | स्विग्गी का आईपीओ बुधवार यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ है. अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. आप 8 नवंबर तक इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. स्विग्गी की तरफ से आईपीओ में 11.54 करोड़ के नए इक्विटी शेयरों के जरिए 4,499 करोड रुपए जुटाने और 17. 51 करोड़ शेयरों की बिक्री का टारगेट रखा गया है.
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.
आज से ओपन हुआ स्विग्गी का आईपीओ
स्विग्गी एक नए दौर की कंज्यूमर फर्स्ट टेक कंपनी है, जो फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, रेस्टोरेंट बुकिंग, इवेंट बुकिंग जैसी सर्विसेज देने के लिए जानी जाती है. अगर आप भी इसके आईपीओ में निवेश कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. Swiggy एक ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी है. फाइनेंसियल ईयर 2024 में Swiggy ने 11,634.35 करोड़ रूपये के रेवेन्यू के साथ 2,350.24 करोड़ रूपये का नुकसान दर्ज किया है. इसकी इनकम रेस्टोरेंट कमीशन, विज्ञापन, कंज्यूमर फीस और Swiggy One सब्सक्रिप्शन के जरिये होती है.
8 नवंबर तक कर सकते हैं इन्वेस्ट
स्विग्गी का आईपीओ आज से ओपन हुआ है और 8 नवंबर को यह बंद हो जाएगा यानी कि आपके पास 2 दिन का ही समय है. आईपीओ एलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा और शेयर की लिस्टिंग 13 नवंबर को की जा सकेगी. कंपनी की तरफ से शेयर का प्राइस बैंड 371 से लेकर 390 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. इस दौरान Accel India, Apoletto IPO से लेकर कई बड़े- बड़े निवेशक अपने शेयर सेल करने वाले हैं.
आईपीओ का लॉट साइज 38 शेयर का है यानी कि आपको कम से कम 14,820 रुपए निवेश करने होंगे. आईपीओ के लीड मैनेजर के बारे में बातचीत की जाए, तो इसमें कोटक महिंद्र, सिटी ग्रुप Jefferies शामिल है. अगर आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो निवेश कर सकते हैं आपके पास बेहद ही कम समय बचा हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!