दिल्ली- NCR वाले कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार, इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर

नई दिल्ली | आमतौर पर सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण करना शुरू कर देती है. राजधानी दिल्ली- NCR, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्य आजकल प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. दिवाली बीत जाने के बाद इसमें कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी वायु प्रदूषण के लिहाज से देखा जाए तो स्थिति अच्छी नहीं कहीं जा सकती. बीते कुछ दिनों से दिल्ली- एनसीआर में सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दोपहर होते- होते गर्मी का भी एहसास हो रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली: बिजली मीटर से जुड़ी अच्छी खबर आई सामने, अब इन 17 सेवाओं पर नहीं लगेगी GST

Sardi Cold Weather 3

8 नवम्बर तक ऐसा रहेगा मौसम

यहाँ बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 6 नवंबर को दिल्ली- एनसीआर में मौसम साफ बना रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. 8 नवंबर तक मौसम साफ़ बना रहेगा. इस दौरान 4 किलोमीटर प्रति घंटा से कम की गति से हवाएं चलेगी और सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी

1 दिसंबर से पड़ेगी ठंड

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले महीने की 1 तारीख से दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिसंबर के महीने से पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलेंगी. बात करें अगर पड़ोसी राज्य हरियाणा की, तो यहाँ भी सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. सुबह 9 बजे तक कई जिलों में कोहरा छाया रहता है और फिर दोपहर होते- होते आसमान साफ हो जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर इसी महीने शुरू होगा यातायात, एक- दो दिन में शुरू होगा ट्रायल; जाम से मिलेगी मुक्ति

यह भी पढ़े: आज का मौसम कैसा रहेगा

IMD चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर तक यहाँ मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान बरसात की संभावना न के बराबर है. आज दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है. कल का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit