फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सफ़र को आसान बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) दिल्ली के मीठापुर से फरीदाबाद के सेक्टर- 65 तक DND- KMP एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक ट्रायल शुरू करने जा रहा है. ट्रायल पूरा होने पर एक्सप्रेसवे के इस हिस्से पर वाहनों के आवागमन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली- आगरा हाइवे पर ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी.
ये रहेगा पूरा रूट
59 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में से हरियाणा की सीमा में 46.5 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. सेक्टर- 65 से लेकर पलवल के मंडकौला गांव तक इस एक्सप्रेसवे पर पिछले साल से ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.
अब बहुत जल्द वाहन चालक दिल्ली के मीठापुर से चढ़कर सीधे मंडकौला गांव तक आवाजाही कर सकेंगे. वहां मंडकौला और खेड़ा खलीलपुर गांव की जमीन में बने इंटरचेंज से यह एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम से आ रहे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे में जुड़ा हुआ है. वाहन चालक यहां से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे, KMP- KGP एक्सप्रेसवे पर आवाजाही कर सकेंगे. वहीं, कैल गांव आकर दिल्ली- आगरा हाईवे पर भी उतरा- चढ़ा जा सकता है.
सराय काले खां बस स्टैंड से मिलेगी कनेक्टिविटी
यह एक्सप्रेसवे अगले साल दिल्ली के महारानी बाग के पास डीएनडी फ्लाईओवर से मीठापुर तक शुरू होगा. 59 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में से 12.5 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली की सीमा में बन रहा है. दिल्ली की सीमा में निर्माण कार्य देरी से शुरू हुआ था.
वहीं, 7 किलोमीटर से ज्यादा हिस्सा एलिवेटेड है. दिल्ली की सीमा में यह एक्सप्रेसवे मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. महारानी बाग पर फ्लाईओवर के जरिये इस एक्सप्रेसवे को सराय काले खां बस अड्डे से जोड़ने की तैयारी चल रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!