चंडीगढ़, Weather Updates | हरियाणा में ठंड का आगाज हो चुका है. सुबह और शाम लोगों को गुलाबी ठंड महसूस हो रही है. हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. वहीं जैसे- जैसे दिन बढ़ता है, तो धूप खिलने से गर्मी का एहसास भी हो रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रोहतक, सिरसा और करनाल में सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिली है. यहाँ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया. वहीं, सोनीपत में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगे ऐसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज दिन का अधिकतम तापमान 32.71 और न्यूनतम तापमान 21.34 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया जा सकता है. आने वाले 2 से 3 दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट और देखी जाएगी.
इस महीने के आखिरी तक रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे आने की संभावना है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश की वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर में भी सुधार देखा गया. लेकिन अभी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को ऐसे मौसम में स्तर्क रहने की सलाह दी जाती है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 07-11-2024 pic.twitter.com/Vu9pSqfgXM
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 7, 2024
गेंहू की बिजाई के लिए है समय अनुकूल
बीते 24 घंटे के दौरान कैथल का AQI 301, रोहतक का 230, सिरसा में 219, मुरथल का AQI 218 दर्ज़ किया गया. भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह छोकर ने बताया कि यह मौसम गेहूं की बिजाई के लिए सही है. सामान्यतः 25 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच का समय गेहूं की बिजाई के लिए उत्तम माना जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!