नई दिल्ली, Gold- Silver Price | अगर आप भी गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी 24 और 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. इस खबर में हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की क्या कीमत है, यह बताने वाले हैं…
सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर
पिछले कुछ दिनों से सोने के साथ- साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा था, जहां 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,700 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, वहीं 1 किलोग्राम चांदी की कीमतें भी 95,900 रूपये के करीब है. पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में हल्की कमी दर्ज की गई है. 24 कैरेट गोल्ड के रेट 80,000 रूपये को पार कर गए हैं. अब 12 तारीख से शादी- विवाह के शुभ मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे, ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है.
हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही गोल्ड की कीमतें
अगर आपको भी गोल्ड खरीदना है, तो आप 3- 4 दिन में खरीद सकते हैं. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और भी उछाल देखने को मिलने वाला है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में 150 रूपये की गिरावट के साथ 81,150 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रह गई थी. कमजोर मांग का प्रभाव भी सोने की कीमतों पर सीधा दिखाई दिया.
चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो 1 किग्रा चांदी की कीमत 96,700 रूपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. देशभर में सोने की कीमतों को निर्धारित करने के कई सारे फैक्टर है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्थिति और करंसी एक्सचेंज भी शामिल है.
देखिए देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत
- दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत- 73,810 रूपये
- मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत- 73,660 रूपये
- चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत- 73,660 रूपये
- कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत- 73,660 रूपये
- गुरुग्राम में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत- 73,810 रूपये
- लखनऊमें 22 कैरेट गोल्ड की कीमत- 73,810 रूपये
- बेंगलुरु में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत- 73,660 रूपये