हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, ग्रुप C भर्ती में विभिन्न पदों पर खिलाड़ियों को आरक्षण देने की तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में खिलाड़ियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ग्रुप C के सभी विभागीय पदों पर खिलाड़ियों के लिए 3 फीसदी आरक्षण बहाल कर सकती हैं. बता दें कि वर्तमान में ग्रुप C पदों पर मात्र 7 विभागों में ही खिलाड़ियों की भर्ती का प्रावधान है.

Nayab Singh Saini

खिलाड़ी कर रहे थे विरोध- प्रदर्शन

हरियाणा सरकार ने ग्रुप A, B और C पदों पर भर्ती हेतु खेल कोटे का आरक्षण खत्म कर दिया था. अब इस मामले को लेकर सीएम नायब सैनी गंभीर नजर आ रहे हैं और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को सौंपी है. प्रदेश सरकार के इस फैसले का खिलाड़ी लगातार विरोध- प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से चयनित पदों पर 3% पदों की संख्या के बराबर कोटा बहाल कर दिया था. पहले इसे गृह विभाग, सेकंडरी शिक्षा विभाग, प्राइमरी शिक्षा विभाग और खेल विभाग तक के लिए सीमित कर दिया गया था, लेकिन खिलाड़ियों का विरोध बढ़ने के बाद खेल कोटे को चार विभागों से बढ़ाकर 7 विभागों तक सीमित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम निर्णय

मुख्य सचिव राजेश खुल्लर ने इस मामले की कमान संभालते हुए खेल विभाग और HSSC अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें अधिकारियों से पूछा गया था कि ग्रुप C के पदों पर आरक्षण क्यों खत्म हुआ और जब आरक्षण बहाल किया गया तो मात्र 7 विभागों में ही क्यों हुआ. उन्होंने अधिकारियों से ये जानकारी भी ली कि इस पॉलिसी के तहत अब तक कितने पदों पर भर्ती हो चुकी है. इसके अलावा, ग्रुप C के लिए 3% आरक्षण को सभी विभागों में लागू किए जाने पर भी विचार- विमर्श किया गया है. हालांकि, अब इस मामले पर अंतिम निर्णय सीएम नायब सैनी ही लेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit