11 नवंबर को गुरुग्राम जिले में लगने जा रहा जॉब फेयर, 12वीं पास उम्मीदवार करें अप्लाई

गुरुग्राम | अगर आप अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए हरियाणा जॉब फेयर के बारे में जानकारी लेकर आए है. आप भी इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इस रोजगार मेले में 12वीं पास विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप भी 12वीं पास है तो आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले में 11 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

JOB FAIR

इस साल पासआउट छात्रों को भी मिलेगा मौका

सरकारी स्कूलों से 12वीं के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को शीघ्र ही इस मेले से रोजगार का मौका मिलेगा. इस मेले में पिछले सालों में पास आउट छात्रों के साथ इस वर्ष के पासआउट छात्रों को भी मौका मिलेगा. नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) के तहत प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छात्रों को विभिन्न 14 कोर्स के तहत वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है. इनमें से कई छात्र 12वीं के बाद नौकरी की तलाश में लग जाते हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

रोजगार मेले में जाते वक्त साथ लेकर जाए सभी जरूरी कागजात

ऐसे में 4 सालों के तहत वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई पूरी कर चुके प्रतिभावान छात्रों को शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न कंपनियों में जॉब करने का मौका उपलब्ध करवाया जा रहा है. अलग-अलग कंपनियां इस रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी जिसमें छात्र अपनी रूचि के अनुसार इंटरव्यू दे पाएंगे. जो भी उम्मीदवार इस जॉब फेयर में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं वह अपने साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit