हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 2 ट्रेनें रद्द; रूट डायवर्ट से चलेगी 4 ट्रेनें

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा बोबास- आसलपुर जोबनेर- हिरनोदा रेलखंड के बीच ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रभावित होने वाली ट्रेनें रेवाड़ी होकर संचालित होती है.

Train Railways

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 09635, जयपुर- रेवाड़ी 10 नवंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09636, रेवाड़ी- जयपुर ट्रेन 10 नवंबर को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12015, नई दिल्ली- अजमेर ट्रेन 10 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और खातीपुरा तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12016, अजमेर- नई दिल्ली 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 9 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और खातीपुरा तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा- अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

रूट डायवर्ट से संचालित होगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली ट्रेन 9 नवंबर को भुज से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14661, बाड़मेर- जम्मूतवी ट्रेन 10 नवंबर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन 10 नवंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit