चंडीगढ़ | हरियाणा में ठंड धीरे- धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी है. एक और जहाँ सुबह और शाम के समय पारा गिरने की वजह से ठिठुरन महसूस की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ दिन निकलने के साथ ही गर्मी भी महसूस हो रही है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में अभी इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. आने वाले दिनों में अभी पारा और गिरने के आसार बने हुए हैं और इस महीने के आखिरी तक पूरा प्रदेश सर्दी की चादर में लिपटा हुआ नजर आएगा.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
आज शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 10 नवंबर तक हल्की गति से उतरी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है, जिससे राज्य में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिलेगी. इसके बाद, 11 और 12 नवंबर के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आशिक बदलवाही भी संभावित है, इससे रात के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी देखी जाएगी. प्रदेश में आमतौर पर 12 नवंबर तक मौसम खुश्क बने रहने की संभावना जताई गई.
प्रदूषण से हुआ हाल बेहाल
वायु प्रदूषण के कारण प्रदेश के ज्यादातर शहरों में माहौल खराब हो चुका है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की समस्या देखने को मिल सकती है. प्रदेश के 10 शहरों का AQI 200 से ऊपर चल रहा है. सांस संबंधित समस्याएं, त्वचा संबंधी समस्याएं व अन्य बीमारियों के लिए ऐसा मौसम अनुकूल माना जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!