रोहतक में नवीन जयहिंद के तंबू पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, 300 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उजाडा आशियाना

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में आज शुक्रवार को सड़क किनारे तंबू लगाकर रह रहे समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिंद के आशियाने को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तबाह कर दिया. आज सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुई इस प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और एचएसवीपी के अधिकारी मौजूद रहे.

Naveen JaiHind Tambu

जनता की परेशानियों को रख रहे थे प्रशासन के सामने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लंबे समय से नवीन जय हिंद आम लोगों की परिशानियाँ सरकार के समक्ष रखते आए हैं और उनका कहीं- न- कहीं असर होता भी दिखाई दिया है. उनके खिलाफ छह केस रोहतक और बाकी चार केस प्रदेश की अलग- अलग कोर्ट में चल रहे हैं. इससे पहले वह सेक्टर 6 स्थित बाग़ से अपनी सभी गतिविधियों चला रहे थे.

प्रशासन द्वारा इसे भी खाली करवा लिया गया. मजबूरीवश नवीन को सड़क किनारे तंबू लगाकर अपनी गतिविधियां संचालित करनी पड़ रही थी, लेकिन आज प्रशासनिक कार्रवाई के चलते उनका यह ठिकाना भी ध्वस्त हो गया.

पीजीआई के कर्मचारियों का उठा रहे थे मुद्दा

नवीन जय हिंद द्वारा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया था कि अगर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शपथ लेते ही 25,000 बेरोजगारों को जॉइनिंग नहीं करवाई गई, तो वह बड़े स्तर पर दर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे, लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी. दरअसल, सरकार के गठन के तुरंत बाद ही 25,000 युवाओं को सरकार द्वारा जॉइनिंग करवा दी गई. नवीन काफी दिनों से पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों के हितों को अपने तंबू से ही आवाज देने का काम कर रहे थे. उनका आरोप था कि ठेकेदारों और अधिकारियों द्वारा कच्चे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit