अगले महीने चंडीगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे तीन नए कानूनों की समीक्षा; प्रशासन ने शुरू की तैयारी

चंडीगढ़ | अगले महीने 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ आएंगे. इस अवसर पर वह तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है और सभी विभागों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

PM Narendra Modi

अमित शाह भी कर चुके हैं दौरा

इसी साल अगस्त में गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ आए थे, अब अगले महीने प्रधानमंत्री भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. तीन नए आपराधिक कानून को लागू किए जाने की समीक्षा करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी बीते दिनों यहाँ आ चुके हैं. इस आगमन को लेकर दिल्ली में भी एक विशेष बैठक का आयोजन हो चुका है और बड़े स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

शिक्षकों को सौंप सकते हैं नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ आगमन को लेकर पीएमओ की टीमों द्वारा लगातार निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए इस दौरे के लिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड को चुना गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया भी इन तैयारियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री शहर में कई परियोजनाओं की नींव रख सकते हैं. इस मौके पर 15,000 के करीब लोग आने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा नए शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र भी सौंप जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit