खुशखबरी: फरीदाबाद शहर को पानी की किल्लत से मिलेगा छुटकारा, करोड़ों रूपए की परियोजना पर काम शुरू

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक नगर फरीदाबाद का बड़ी तेजी से विस्तार हो रहा है. नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के रूप में एक नया शहर बस चुका है. शहर की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है, तो अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ पानी की डिमांड भी प्रमुखता से बढ़ रही है.

WATER 2

अन्य मूलभूत सुविधाओं में थोड़ी- बहुत कमी है तो गुजारा हो सकता है लेकिन पानी के बिना जीवन की परिकल्पना करना अधूरा है. ऐसे में पानी की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) ने ऐसी परियोजना पर काम शुरू कर दिया है, जिसके धरातल पर अमलीजामा पहनाने से दो दशकों तक पानी की कमी नहीं रहेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ तीन गुना महंगा, देखें नई टोल दरें

नया सिस्टम होगा विकसित

FMDA पानी की कमी को दूर करने के लिए 2,650 करोड़ रूपए के नए सिस्टम को विकसित करने जा रहा है. राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद इसकी DPR तैयार की जा रही है. शुरूआती जानकारी के अनुसार, यमुना नदी से शहरी क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए 92 करोड़ रुपये की लागत से नई लाइन बिछाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ तीन गुना महंगा, देखें नई टोल दरें

352 करोड़ रुपये की लागत से नए 22 रेनीवेल स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा, 226 करोड़ रुपये की लागत से 40 बूस्टिंग स्टेशन व 14 करोड़ की लागत से 70 डीप ट्यबवेल यानि गहरे नलकूप स्थापित किए जाएंगे.

20 साल तक नहीं होगी पानी की किल्लत

अभी तक की जो योजना है, उसके अनुसार रेनीवेल स्थापित करने के बाद वहां से पानी रिवर्स मेथड पद्धति के जरिए गहरे नलकूप तक पहुंचेगा और इन नलकूपों से मुख्य बूस्टिंग स्टेशनों तक पानी एकत्रित किया जाएगा.

इनसे पानी का वितरण इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशनों तक पहुंचाया जाएगा, जहां से पानी विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों के बूस्टिंग स्टेशनों तक पहुंचेगा और वहां से पानी सुबह-शाम रिहायशी क्षेत्रों में आपूर्ति किया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले 20 सालों तक शहर को पानी की किल्लत से छुटकारा मिलेगा.

ददसिया में चार, लालपुर, महावतपुर, और अमीपुर में एक- एक रेनीवेल लगाए जाने हैं. लालपुर, ददसिया और महावतपुर में भी रेनीवेल लगाने का काम शुरू हो गया है. बाकी जगह किसानों से जमीन की खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है- विशाल बंसल, मुख्य अभियंता, FMDA

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit