दिल्ली- जयपुर हाइवे पर नॉन- स्टॉप रफ्तार भरेंगे वाहन, दिसंबर तक 2 जगहों पर बनेंगे FOB

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. यहां दिल्ली- जयपुर हाइवे पर गांव नरसिंहपुर के पास फुटओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण कार्य इसी साल के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा. इंदौर की एक स्टील कंपनी में इस FOB की निर्माण सामग्री तैयार हो रही है.

Foot Over Bridge

हाइवे के आर- पार जाना होगा आसान

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर से निर्माण सामग्री 10 दिन में गुरुग्राम पहुंच जाएगी. इसके बाद, FOB निर्माण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके निर्माण कार्य पर 1.36 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

FMDA की ओर से हीरो होंडा चौक के समीप इस FOB का निर्माण करवाया जा रहा है. सेक्टर- 37, खांडसा, नरसिंहपुर का इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते यहां FOB निर्माण की बहुत ज्यादा जरूरत है. FOB नहीं होने के चलते लोग इस हाईवे पर लगी ग्रिल को पार करते हैं, जिससे सड़क हादसों का अंदेशा बना रहता है या फिर उन्हें दूसरी विकसित कालोनियों तक पहुंचने के लिए हीरो होंडा चौक तक आना पड़ता है.

मोबिलिटी शाखा के मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंघल ने बताया कि नरसिंहपुर गांव के पास FOB निर्माण की बहुत अधिक आवश्यकता है. सर्वे के बाद इस FOB को तैयार किया जा रहा है. इससे हाईवे को क्रॉस करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. इसके अलावा, ओल्ड दिल्ली रोड पर मारूति सुजुकी के सहयोग से GMDA की ओर से सेक्टर- 18 में इस कंपनी के गेट के पास FOB का निर्माण किया जाएगा. 37 मीटर लंबे इस FOB में एस्केलेटर और सीढियां लगाईं जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit