मिलिए हरियाणा की रिकॉर्डधारी ‘शकीरा’ गाय से, हर दिन देती है 80 लीटर से ज्यादा दूध; कीमत जान उड़ जाएंगे होश

करनाल | आजकल किसान खेती के नए- नए तरीके अपना रहे हैं. साथ ही, पशुपालन को अपना कर भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे. अगर सही तरीके से काम किया जाए तो पशुपालन से भी काफी कमाई की जा सकती है. हरियाणा में करनाल जिले में भी एक ऐसी गाय हैं जो सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के सामान है, ऐसा इसलिए क्योंकि जिस हिसाब से यह दूध देती है, इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपए तक हो सकती है.

Shakira Cow Karnal compressed

दे चुकी है 80 लीटर से ज़्यादा दूध

जिले के झांझड़ी गांव की गौशाला में शकीरा नाम की यह गाय है, जो 24 घंटे में 80 लीटर से ज्यादा दूध देकर कीर्तिमान बना चुकी है. एशिया में आज तक इतना दूध किसी गाय ने भी नहीं दिया है. इसकी देखभाल का जिम्मा दो भाइयों सुनील और शैंकी पर है. सुनील ने बताया कि वह इसे हर रोज 40 kg साइलेज के साथ 2 किलो सूखी तूड़ी, 10 किलो हरा चारा और 20 kg मिक्स फीड खिला रहे हैं.

20 लाख रूपए तक लग चुकी गाय की कीमत

पिछले 12 सालों से डेयरी का काम कर रहे सुनील और शैंकी बताते हैं कि इस गाय की उम्र लगभग साढ़े 6 साल है. यह अब तक 4 बच्चों को जन्म दे चुकी है. एचएफ नस्ल की इस गाय की कीमत ₹2 लाख रूपए तक जाती है. गाय की देखभाल कर रहे सुनील ने बताया कि इस गाय को खरीदने के लिए लोग 20 लाख रुपए देने के लिए भी तैयार हैं, पर वह इस गाय को एक करोड रुपए में भी नहीं बचेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit