हरियाणा विस चुनाव में हारे 53 नेता दिल्ली तलब, आठ मेंबरी कमेटी की मीटिंग में होंगे शामिल; हार के कारणों पर होगा मंथन

नई दिल्ली | हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में अंदरूनी कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है. तमाम आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच अब पार्टी हार के कारणों को तलाशने पर मंथन कर रही है. इसी कड़ी में आज नई दिल्ली में नॉर्थ एवेन्यू स्थित फ्लैट नंबर 165 में पार्टी की 8 सदस्य कमेटी की मीटिंग का आयोजन होगा, इसके लिए प्रदेश में चुनाव हारे 53 नेताओं को तलब किया गया है. इस मीटिंग की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र बघेल करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

Congress INC

गोगी नहीं होंगे शामिल

कमेटी अध्यक्ष करण सिंह दलाल और पूर्व मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के अलावा हारे हुए सभी नेता कमेटी की बैठक को अटेंड करने के लिए पहुंच चुके हैं. अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवालिया निशान उठाते आ रहे असंध से चुनाव हारे शमशेर सिंह गोगी इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे. हार के बाद से ही कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा पर हेरा- फेरी, धन- बल का गलत इस्तेमाल और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के आरोप लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

कांग्रेस जुटा रही BJP के खिलाफ सबूत

कांग्रेस द्वारा इलेक्शन कमीशन को दी गई शिकायत पर आयोग द्वारा कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया. अब पार्टी द्वारा कोर्ट में जाने की तैयारी चल रही है, इसके लिए वह सबूत इकट्ठे कर रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जिम्मेदारी की दी गई थी. चुनाव में हारे 53 नेताओं से उन्होंने बातचीत की और चार तरह के सवाल पूछे. इसके बाद, एक रिपोर्ट तैयार की, जिसे हाईकमान को सौपा जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit