हरियाणा विस के शीतकालीन सत्र में कौन होगा नेता विपक्ष? पूर्व सीएम हुड्डा का बयान आया सामने

रोहतक | हरियाणा विधानसभा के 13 नवंबर से शुरू हो रहें शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) बिना विपक्ष नेता के नजर आएंगी. रोहतक में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने इसके संकेत दिए. उनसे जब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमने प्रस्ताव पास करके दे रखा है. जो भी फैसला होगा, वह केन्द्रीय नेतृत्व करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर मचा घमासान, सामने आई कुछ बड़ी वजह

bhupinder singh hooda

मजबूती से निभाएंगे विपक्ष की भूमिका

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही इसका फैसला होगा, क्योंकि सभी महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त हैं. बाकी पार्टी हाईकमान तय करेगा. वहीं, बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र चलने को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि विपक्ष में हम हैं. 37 विधायकों का मजबूत विपक्ष है. इस बार तो विधानसभा सत्र बिना प्रश्नकाल के हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर मचा घमासान, सामने आई कुछ बड़ी वजह

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा को नेता विपक्ष बनाने का विरोध किया जा रहा है. सांसद कुमारी सैलजा के ग्रुप से पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई को यह पद देने की मांग की जा रही है. इसके अलावा, हुड्डा ग्रुप से भी विधायक अशोक अरोड़ा का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर मचा घमासान, सामने आई कुछ बड़ी वजह

मजबूती से लड़ेंगे लड़ाई

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद हलकों में मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे. हम चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं, आगे मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा. रिजल्ट अच्छा आया, वोट प्रतिशत बराबर रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit