हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पास बनने जा रही नई फोरलेन सड़क, इन 6 जिलों को होगा फायदा

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले के नजदीक तावडू- सोहना के बीच अरावली की पहाड़ी में फोरलेन रोड तैयार किया जाएगा, इससे तावडू और सोहना के बीच आने जाने वाले यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और सफर भी आसान हो पाएगा. वर्तमान में यहाँ आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिनसे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.

Fourlane Highway

तैयार होगा 1200 मीटर लम्बा 4 लेन का रोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में अरावली की पहाड़ी में से जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पलवल- रेवाड़ी को घाटी क्षेत्र में दो अलग- अलग भागों में बांटा जा रहा है. कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती हैं कि किसी वाहन का एक्सीडेंट या कोई अन्य दुर्घटना हो जाती है, तो मार्ग में जाम लग जाता है लेकिन अब इससे छुटकारा मिल जाएगा. बता दें कि आने वाले 1 साल के अंदर ही अरावली पहाड़ी में 1200 मीटर लंबा एक और 4 लेन का रोड तैयार किया जाएगा.

हादसों से मिलेगा छुटकारा

आए दिन लगने वाले जाम और हादसों से भी यहाँ छुटकारा मिल पाएगा. इसके बन जाने के बाद गुरुग्राम, बल्लभगढ़, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और नारनौल आदि शहरों को सीधे तौर पर फायदा होगा. तावडू- सोहना के बीच भारी वाहनों की आवाजाही भी अब सुगमता से हो पाएगी, साथ ही घाटी में लगने वाले जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit