हरियाणा के छोरे यशवर्धन ने खेली तुफानी पारी, 426 रन बनाकर रच डाला इतिहास

गुरुग्राम | क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और यहां हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. इंटरनेशनल ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही खास कारनामा U23 सीके नायडू ट्राफी में हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिला है.

Yashvardhan Dalal

छा गया हरियाणा का छोरा

हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे इस मैच में हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया है. 46 चौके और 12 छक्कों की बदौलत यशवर्धन ने 463 गेंदों का सामना करते हुए 426 रन बना लिए हैं और वह अभी भी नाबाद हैं. उनकी इस पारी की बदौलत हरियाणा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 732 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि के लिए नहीं करनी पड़ेगी भाग- दौड़, अब घर बैठे करें आवेदन

400 रनों की ओपनिंग साझेदारी

हरियाणा के लिए यशवर्धन दलाल और अर्श बतौर ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे थे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी की. अर्श ने 311 गेंदें खेलते हुए 18 चौंके और एक छक्के की बदौलत 151 रन बनाए.

हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई की परेशानी बढ़ा दी है. हरियाणा ने पहली पारी में अब तक 8 विकेट के नुकसान पर 732 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया है. यशवर्धन दलाल की इस पारी की चौतरफा प्रशंसा हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit