फरीदाबाद | जिले के शहरी इलाको से बिजली की हाई-टेंशन लाइनें गुजर रही हैं जिनसे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. अभी हाल ही में 11 केबी लाइन की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई और एक और बच्ची घायल हो गई. इस दुर्घटना के बाद भी बिजली विभाग अधिकारियो ने कोई सुध नहीं ली. बढ़ती हुयी दुर्घटनाओं को देखते हुए ही लगभग 2 साल पहले ही हाई कोर्ट ने हरियाणा बिजली वितरण विभाग को नोटिस वेजकर हाई-टेंशन लाइनों को हटाने का आदेश दिया. इसलिए बिजली विभाग ने हटाने के लिए फरीदाबाद समेत कई जिलों का सर्वे भी कराया गया.
फरीदाबाद जिले में जिन इलाको में हाई-टेंशन लाइन हैं वे इस प्रकार हैं सेक्टर-3-4 तथा सेक्टर 11, 12, 15, 16 और सेक्टर 23, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, सेक्टर- 52, 56 आदि में हाई-टेंशन लाइनें लोगो की छतों को चुकार गुजर रही हैं जिस वजह से आये दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं. सेक्टर-3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान सुभाष लम्बा के अनुसार, यहां लगभग 35 साल पहले खींची गई हाई-टेंशन लाइन के नीचे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में EWS श्रेणी के लोगो के लिए प्लांटिंग की थी.
लोग वहां घर बनाकर रहने भी लगे लेकिन, समस्या तब हुयी जब लोगो ने 2 मंजिला घर बनाया. हाई-टेंशन नीचे होने के कारण घर की छतों को छूने लगे और इन तारो की चपेट में आकर कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी. बिजली विभाग अभियंता कुलदीप मोरे के अनुसार, भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाई-टेंशन लाइनों को हटाने के लिए टेंडर पास कर काम शुरू कर दिया है. उनके अनुसार, सभी वैद्य कॉलोनी और सेक्टरों से हाई-टेंशन लाइनों के तारों को हटाने की बात कही.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!