ज्योतिष | अबकी बार देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) 12 नवंबर को है. इस दिन भगवान श्री हरि 4 महीने के बाद योग निद्रा से जागते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भी जातक उपवास रखता है, उस पर भगवान श्री हरि के साथ-साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी साल भर समान रूप से बनी रहती है. अगर आप भी भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं, तो आपको पता होगा कि उन्हें तुलसी बेहद ही प्रिय है. ऐसे में आपको देवउठनी एकादशी पर उनके प्रिय पौधे तुलसी को कुछ चीजे अर्पित करनी चाहिए जिससे वह आसानी से प्रसन्न हो जाएंगे. आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले है.
तुलसी को अवश्य अर्पित करें ये 4 चीजें
- देवउठनी एकादशी के दिन आपको अवश्य ही तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी अर्पित करनी चाहिए. कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल रंग की चुन्नी अर्पित करने से आपके जीवन में धन- वैभव की कभी भी कमी नहीं होती.
- देवउठनी एकादशी के दिन आपको एक पीले रंग के धागे में 108 गांठ लगानी है और उसे तुलसी के गमले में बांध दीजिए और मां तुलसी से अपनी मन्नत मांगे.
- देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी को लाल कलवा भी बांधना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन के सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
- देवउठनी एकादशी के दिन श्री हरि को 11 तुलसी दल अर्पित करें जिन लोगों के शादी- विवाह में परेशानी आ रही है उनकी परेशानी दूर हो जाएगी.
- इस दिन तुलसी माता को कच्चा दूध अर्पित करना भी काफी अच्छा माना जाता है, पहले तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाए फिर उन्हें कच्चा दूध अर्पित करें.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!