बिग ब्रेकिंग: हरियाणा में बदला स्कूलों का टाइम, फटाफट चेक करें अब क्या होगी नई टाइमिंग

चंडीगढ़ | हरियाणा में शिक्षा विभाग ने 15 नवंबर से स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है. सर्दियों में सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल अब सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे. वहीं, डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से यह बदलाव लगातार गिरते तापमान से बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया है.

यह भी पढ़े -  धुंध, धूल और धुएं की चादर में घिरा हरियाणा, ठंडी हवाएं चलने से बढ़ी ठिठुरन; आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

School Holiday

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया पत्र

विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निदेशक के हवाले से जारी आदेश को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को लागू करने के लिए भेज दिया गया है.

ये रहेगा नया टाइम-टेबल

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों का समय 15 नवंबर से सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक रहेगा. वहीं, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट का समय सुबह 7:55 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रखा गया है. जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:40 से शाम सवा 5 बजे तक रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit