हरियाणा की पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए नए निर्देश जारी, ऐसा करते मिलें तो होगी कार्रवाई

चंडीगढ़ | विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा की ओर से सभी विभागीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को निर्देश जारी करने संबंधी एक पत्र लिखा गया है. इसमें लिखा गया है कि लगातार ऐसे मामले संज्ञान में आ रहे हैं कि कुछ ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारी निजी क्षेत्रों में या सरपंचों के घर पर साफ- सफाई का काम कर रहे हैं और गांव की साफ- सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

SAFAI

नियमानुसार की जाए कार्रवाई

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है कि आप अपने अधीन ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को गांव की साफ-सफाई करने बारे पाबंद करें तथा साथ ही निर्देश दें कि यदि कोई सफाई कर्मचारी किसी निजी क्षेत्र में काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

यदि कोई सरपंच/ कर्मचारी/ अधिकारी किसी भी सफ़ाई कर्मचारी को अपने घर या निजी क्षेत्र में साफ- सफाई कार्य हेतु दबाव डालता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए आप निजी रूप से जिम्मेदार होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit