दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ तीन गुना महंगा, देखें नई टोल दरें

फरीदाबाद | दिल्ली- NCR क्षेत्र में वाहन चालकों को सफर करने के लिए अब अपनी जेब को और अधिक ढीली करना होगा. बता दें कि दिल्ली-  मुंबई एक्सप्रेसवे का मीठापुर से फरीदाबाद के सेक्टर- 65 तक 24 किलोमीटर लंबा हिस्सा शुरू होने के बाद अब पलवल के किरंज टोल प्लाजा पर टोल टैक्स दरों में 3% की बढ़ोतरी कर दी गई है. मंगलवार यानि आज रात से बढ़ोतरी की नई दरें लागू हो जाएगी.

Toll Gate Booth 2

24 किलोमीटर बढ़ा एक्सप्रेसवे

बता दें कि इससे पहले वाहन चालक एक्सप्रेसवे का फरीदाबाद के सेक्टर- 65 से प्रयोग कर रहे थे, लेकिन अब दिल्ली के मीठापुर से यह शुरू हो गया है. ऐसे में एक्सप्रेसवे की लंबाई में 24 किलोमीटर की बढ़ोतरी हो गई है. मार्च 2025 से दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से मीठापुर तक का भाग शुरू करने का दावा किया जा रहा है. इसके बाद, एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. ऐसे में यहां से सोहना होते हुए राजस्थान के दौसा तक सफर बेहद आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  रेलवे द्वारा इस नियम में बदलाव से यात्रियों में खुशी की लहर, अब ट्रेन में बिना टिकट कर सकेंगे यात्रा

तीन गुना बढ़ी टोल दरें

पहले इस टोल से कार गुजारने पर एक तरफ के लिए 50 रूपए टोल टैक्स लगता था, लेकिन अब 150 रूपए देने होंगे. कार के लिए मंथली पास बनवाने में पहले 1,650 रूपए देने होते थे, लेकिन अब 5,030 रूपए का भुगतान करना होगा.

टोल प्लाजा पर लागू होने वाली नई टोल दरें (रुपये में)

वाहन का प्रकार एक बार कई बार मंथली पास
कार, जीप, वैन 150 225 5030
हल्के वाहन 245 365 8125
भारी वाहन 510 765 17025
यह भी पढ़े -  दिल्ली में एक और नए रूट पर शुरू हुई बस सेवा, रिठाला मेट्रो स्टेशन से औचंदी बार्डर आवाजाही होगी आसान

टोल पर वर्तमान टोल दरें (रुपये में)

वाहन का प्रकार एक बार कई बार मंथली पास
कार, जीप, वैन 50 75 1650
हल्के वाहन 80 120 2665
भारी वाहन 165 250 5580

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के एंट्री- एग्जिट पॉइंट

NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर- 65 के पास, सेक्टर- 2 के पास, सेक्टर- 8 के पास, सेक्टर- 14 के पास, सेक्टर- 17 के पास और सेक्टर- 30 पुलिस लाइन के पास वाहनों के लिए छह एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स बनाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit