रास्ता साफ: चंडीगढ़ में ही बनेगी हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग, केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में नई बिल्डिंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है. चंडीगढ़ प्रशासन को विधानसभा की जमीन के बदले जो जमीन दी जानी थी, उसमें सेंसेटिव जोन को लेकर आ रही तमाम अड़चनें दूर हो गई है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग चंडीगढ़ में ही बनें, इसके लिए पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भरसक प्रयास किए थे, जो आज रंग लाए हैं.

यह भी पढ़े -  क्लर्कों के लिए हरियाणा हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, 3 महीने के अंदर दिए जाए अनुभाग अधिकारी के वेतनमान और सुविधाएं

Haryana Vidhan Sabha

केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा को विधानसभा की नई बिल्डिंग बनाए जाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर सहमति तो दी थी, लेकिन एनवायरमेंट एवं फारेस्ट क्लीयरेंस का हवाला देकर उस पर विराम लगा दिया था. हरियाणा सरकार ने बदलाव के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसपर अब केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार की किसानों को 2 बड़ी सौगात, अभिभाषण में राज्यपाल ने दी जानकारी

अमित शाह ने दी थी प्रस्ताव को मंजूरी

जुलाई 2022 में जयपुर में आयोजित हुई एनजेडसी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के वन विभाग में पिछले 14 सालों से नहीं हुई कोई भी भर्ती, पहले से ज्यादा पद पड़े हैं खाली

बता दें कि इसके बदले में हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी, जो मनसा देवी कांप्लेक्स के पास 12 एकड़ जमीन है. यह इको सेंसेटिव जोन में आती है जिसपर केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं. इसके तहत अब जमीन में जो रुकावट थी वह दूर हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit