चंडीगढ़ | हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इन खिलाड़ियों को अब नगद पुरस्कार राशि के लिए जिला खेल अधिकारी के दफ्तरों तक भाग- दौड़ करने की जरूरत नहीं होगी. अब खिलाड़ी कभी भी घर बैठे खेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanakhelcashaward.in और कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में हरियाणा खेल विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी किए हैं.
खेल विभाग ने प्रकिया में किया बदलाव
प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि अब नकद पुरस्कार राशि के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं होगी. खिलाड़ी प्रतियोगिता के तुरंत बाद भी नगद पुरस्कार के एक आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत, मान्यता प्राप्त राज्य, राष्ट्रीय, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन गेम्स सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि दी जाती है.
हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आवेदन मांगे जाते हैं. इसके तहत, खिलाड़ियों को जिला कार्यालयों में जाकर आवेदन करना होता है. इसके बाद, उनकी छंटनी की जाती है और यदि किसी खिलाड़ी के दस्तावेज में कोई कमी होती है तो उसे दूर कराया जाता है. इस सब प्रकिया में लंबा वक्त लगता है.
बहुत से कर्मचारियों की जरूरत भी पड़ती है. इसके चलते खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब हरियाणा खेल विभाग के प्रधान सचिव ने इस प्रकिया में बदलाव कर दिया है.
इन प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा खेल विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, 1 अप्रैल व उसके बाद हुई राज्य, नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी नगद पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, किसी भी खेल की वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी खेल विभाग की ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर नगद पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!