गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में निरंतर नए प्रयास हो रहे हैं. एक तरफ जहां लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मेट्रो सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है.
गुरुग्राम- ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो चलाने की योजना
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के जरिए जहां दिल्ली को मेरठ से जोड़ा जा रहा है, तो वहीं अब इसी RRTS के माध्यम से हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम को UP के ग्रेटर नोएडा से जोड़ने की योजना बनाई गई है. यह कॉरिडोर दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को सुधारने और ट्रैफिक दबाव को कम करने में अहम भूमिका अदा करेगा.
CM और केन्द्रीय मंत्री के बीच सहमति
हरियाणा के सीएम नायब सैनी और केन्द्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच हुई एक बैठक में नए RRTS कॉरिडोर के निर्माण पर सहमति बनी है. इस कॉरिडोर के अलावा बैठक में गुरुग्राम मेट्रो विस्तार और अन्य मेट्रो परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई है. इस कॉरिडोर पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रैपिड मेट्रो सफर करेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी मात्र 25 मिनट में पूरी होगी.
ये रहेगा रूट
गुरुग्राम- ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर की लंबाई 60 किलोमीटर होगी और यह कॉरिडोर गुरुग्राम के राजीव चौक को नोएडा सेक्टर- 142 और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से जोड़ेगा. इस कॉरिडोर के जरिए गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा जैसे प्रमुख केंद्रों के बीच सफर करना बेहद आसान हो जाएगा. 15 हजार करोड़ रूपए के इस प्रोजेक्ट पर फरीदाबाद के बाटा चौक सहित कुल आठ स्टेशन बनाए जाने की योजना है. इस कॉरिडोर के निर्माण से जहां NCR में जहां ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी, तो वही साथ ही पर्यावरण प्रदुषित होने से बचेगा.
गुरुग्राम से पंचगांव तक दौड़ेगी मेट्रो
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम सेक्टर- 56 से पंचगांव तक मेट्रो विस्तार के लिए फंडिंग का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा है. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के पूरा होने के बाद केंद्र से इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा, पालम विहार से दो नई मेट्रो लाइनों और दिल्ली के सराय काले खां से राजस्थान के धारूहेड़ा, बावल और शाहजहांपुर तक RRTS के विस्तार का प्रस्ताव भी विचाराधीन है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!