नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में प्रदुषण का स्तर बेहद ही खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है. लोगों का खुली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है. फिलहाल, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AWI) का लेवल 400 पार जा चुका है, जिसे बेहद ही गंभीर श्रेणी में माना जाता है. ये बेहद गंभीर श्रेणी है, जो बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकती है.
GRAP- 3 हुआं लागू
प्रदुषण का यह स्तर लोगों को बीमार कर सकता है. ऐसे में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. लोगों को सलाह दी गई है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. बेहद जरूरी होने पर ही किसी काम से बाहर निकलें. शुक्रवार यानि आज से GRAP का तीसरा चरण लागू हो गया है. जिसके चलते दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में कई चीजों पर पाबंदियों को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
इन चीजों पर रहेगी पाबंदियां
- दिल्ली- NCR में निर्माण कार्यों पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही, तोड़- फोड़ जैसी गतिविधियों पर भी पाबंदी रहेगी.
- गैरजरूरी खनन कार्यों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है.
- GRAP- 3 के तहत, दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाली बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. हालांकि, BS-VI डीजल मानकों के अनुरूप पेट्रोल- डीजल बसों को चलाने की अनुमति रहेगी.
- इसके अलावा, दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक और CNG बसों के संचालन को ही अनुमति दी गई है.
- शैक्षणिक संस्थान वर्चुअल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर शिफ्ट कर दिए जाएंगे. दिल्ली में आज से सभी प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट कर दिया गया है.
इन बातों पर खास ध्यान देने के निर्देश
गुरुवार को दिल्ली में AQI 428 दर्ज किया गया है. जिसको देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने मशीन से सड़कों की सफाई बढ़ाने का आदेश दिया है. खासकर पीक आवर्स के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सड़कों पर पानी के छिड़काव को बढ़ाने की बात पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.
मेट्रो को अतिरिक्त जिम्मेदारी
GRAP- 3 लागू होने के बाद मेट्रो अतिरिक्त 20 फेरे लगाएगी. GRAP- 2 के तहत मेट्रो पहले ही 40 अतिरिक्त फेरे लगा रही है और अब इसमें 20 फेरे और जुड़ गए हैं. यानि दिल्ली मेट्रो अब 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!