हिसार । प्री-मानसून ने देश के कई हिस्सों में दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिसके चलते मौसम (HaryanaWeather) में अचानक बदलाव देखा जा रहा है.वही हरियाणा के कई इलाकों में भी आज मौसम (Today Weather in Haryana) में बदलाव देखा गया. तपती धूप की बजाय आज हल्की बादलवाही और मौसम में ठंड महसूस की गई.
कई राज्यों में पंहुचा प्री -मानसून
दरअसल प्री -मानसून ने कई राज्यों में दस्तक दे दी है. मध्य व पूर्व भारत के कई हिस्सों में दो दिन से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. एक पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार सीमा पर और दूसरा मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सीमा पर है. इससे पूर्वी यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी -दक्षिणी मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और कर्नाटक में प्री-मानसून की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का अलर्ट
हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 16-17 व 20 अप्रैल को आंशिक बादल, गरजचमक व ह्वायों के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी परन्तु बाद में मौसम खुश्क रहने की संभावना है. –हरियाणा मौसम विभाग, हिसार
उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16-17 अप्रैल को दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में गरज व तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. हरियाणा में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है. अभी सभी किसान अपने अपने खेतों में फसलें निकाल रहे हैं और मंडियों में फसल बेचने के लिए कतार में हैं. लेकिन अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!