नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी ने बाल दिवस के अवसर पर सुंदर नगरी में एक शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल का उद्घाटन कर इसे बच्चों को समर्पित किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली की आम आदमी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कदम उठा रही है.
फिर सेवा का मौका देगी जनता: CM
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM ने कहा कि दिल्ली की जनता समझती है कि ऐसे सरकारी स्कूल अरविंद केजरीवाल ही बनवा सकते हैं. इसलिए एक बार फिर यहां के लोग शिक्षा पर काम करने वाली सरकार का चुनाव करेंगे. हमारी सरकार ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के स्कूलों की तस्वीर बदल कर रख दी है. आज दिल्ली के स्कूलों का मॉडल अन्य राज्य अपना रहे हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैस
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि भू- माफियाओं के चंगुल से जमीन छुटवाकर अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में सुंदर नगरी में बना ये वर्ल्ड क्लास स्कूल दिल्ली के सबसे भीड़- भाड़ वाले इस इलाके के 7 हजार से ज्यादा बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल में 131 कमरे, 7 लैब, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल, लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
सुंदर नगरी के इस नए शानदार वर्ल्ड क्लास स्कूल को बाल दिवस के मौके पर बच्चों को समर्पित किया।
भूमाफियाओं के चंगुल से ज़मीन छुटवाकर @ArvindKejriwal जी के मार्गदर्शन में बना ये नया स्कूल दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इस इलाक़े के 7000+ बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करेगा।… pic.twitter.com/1y6dqF3qqq
— Atishi (@AtishiAAP) November 14, 2024
मुख्यमंत्री आतिशी और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का दौरा किया. यहां उन्होंने स्टूडेंट्स से बातचीत की और दावा करते हुए कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल देश के लिए भविष्य के ओलंपियन तैयार कर रहा है. सिसोदिया ने कहा कि स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में 10 साल पहले जो सपना देखा था, आज वह पूरा हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस स्कूल से भविष्य में देश के ओलंपियन निकलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!