NTPC ग्रीन एनर्जी के IPO जल्द होंगे ओपन, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के IPO के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो अगले हफ्ते निवेशको के लिए ओपन होने वाला है. हम NTPC ग्रीन एनर्जी के बारे में बातचीत कर रहे हैं. इस कंपनी के आईपीओ का साइज 10,000 करोड रुपए का होने वाला है और कंपनी की तरफ से पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  आज से ओपन हुआ जिंका लॉजिस्टिक्स का IPO, 18 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश

Share Market Up

जल्द होंगी निवेशकों की बल्ले- बल्ले

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं और आप किसी ऐसी कंपनी के आईपीओ की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको बंपर मुनाफा मिले, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आप एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. इस कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर तक ओपन रहने वाला है.

कंपनी की तरफ से आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से लेकर 108 रुपए तक निर्धारित किया जा सकता है. आईपीओ का लॉट साइज 108 शेयरों का बनाया गया है यानी निवेशकों को कम- से- कम 14,904 रुपए निवेश करने ही होंगे. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की तरफ से आईपीओ पर दाव लगाने के लिए निवेशकों को 25 को शेयर अलर्ट किए जाएंगे. वहीं, 27 नवंबर को कंपनी की लिस्टिंग प्रस्तावित है.

यह भी पढ़े -  आज से ओपन हुआ जिंका लॉजिस्टिक्स का IPO, 18 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आईपीओ पर दाव लगाने वाले कर्मचारियों को एक शेयर पर 5 रूपये की छूट दी जाएगी. आईपीओ का कम से कम 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रखा गया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए कंपनी का अधिकतम 15% ही रिजर्व रखा गया है, जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें.

यह भी पढ़े -  आज से ओपन हुआ जिंका लॉजिस्टिक्स का IPO, 18 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश

शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, इन्वेस्टर गेम की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 2.5 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है. एनटीपीसी का अधिकतम जीएमपी 25 रूपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit