चंडीगढ़ | अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में है, तो आज की खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है. दरअसल, हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियों के आवेदन शुरू किए जाने वाले हैं. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए मरीजों को समय रहते और बेहतरीन सुविधाएं देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जल्दी ही सरकारी अस्पतालों में नई भर्तियां की जाने वाली हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा एनएचएम विभाग के तहत नई भर्तियां करने को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
1000 पदों पर होंगी भर्तियां
प्रदेश भर के अलग- अलग सरकारी अस्पतालों में करीब 1000 नई भर्तियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, गायनोलॉजिस्ट, पेड़ीट्रिशियन और कई डिपार्टमेंट के विभिन्न पद शामिल हैं. इस विषय में जानकारी देते हुए NHM डायरेक्टर, डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन बनाने के कार्य में निरंतर लगा हुआ है.
इसी उद्देश्य से जल्दी ही NHM विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर भर्तियों का आयोजन होगा. बीते कुछ समय में प्रदेश में संपन्न हुए चुनावों के चलते ये भर्तियां रुक गई थीं, लेकिन अब इस प्रक्रिया को जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
31 दिसम्बर से पहले भरे जाएंगे डॉक्टरों के 777 पद
इसी साल 31 दिसंबर से पहले ही सरकार द्वारा 777 डॉक्टर के पदों पर भर्तियों का आयोजन होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 718 उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों स्थापित किए जाएंगे. सरकार और विभाग का जोर प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्डों को हाईटेक करने पर रहेगा, इसके लिए बजट का 10% हिस्सा खर्च किया जाएगा. सरकार द्वारा गरीबों का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टर्स को भी कॉर्पस फंड से 5% बोनस दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!