दिल्ली सरकार की स्कूली बच्चों को खास सौगात, 2 नए रूट पर स्पेशल बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दो और नए रूट पर DTC की बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इनमें से एक रूट पर स्कूली बच्चों को ध्यान में रखते हुए बस सेवा की शुरुआत की गई है.

school student

स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुई बस सेवा

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि बस रूट 892 SPL विशेष रूप से स्कूली बच्चों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. साढ़े 6 किलोमीटर लंबे इस रूट पर बस धूलसिरस गांव से छावला स्कूल तक संचालित होगी. इसका शेड्यूल स्कूली बच्चों के समयानुसार बनाया गया है. CNG आधारित इन बसों की 2 ट्रिप सुबह और 2 ट्रिप दोपहर में होगी. इस रूट पर धूलसिरस गांव, बामनोली, BSF कैंप छावला और छावला गांव जैसे प्रमुख स्टॉपेज होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों का बदला समय, जानें अब क्या होगी नई टाइमिंग

DTC का दूसरा रूट

दूसरा नया बस रूट 892 STL नानक हेरी जैसे गांवों को द्वारका सेक्टर- 10 सहित शहरी केंद्रों से जोड़ेगा. इसे नानक हेरी, बडूसराय, कांगनहेरी और छावला जैसे गांवों और कॉलोनियों की सेवा के लिए डिजाइन किया गया है. करीब 19 किलोमीटर लंबा यह रूट नानक हेरी से शुरू होकर द्वारका सेक्टर- 10 पर समाप्त होगा.

AAP सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली- NCR क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में 2 और नए रूट पर DTC की CNG आधारित बस सेवा की शुरुआत की गई है. इनमें एक रूट पर बस संचालन से स्कूली बच्चों को सहूलियत मिलेगी. दिल्ली के हर कोने तक सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना आम आदमी पार्टी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit