महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल से एक दुखद खबर सामने आ रही है. यहाँ एक ओवर स्पीड कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इस कार में 4 युवक सवार थे, जिनमें से 2 की मृत्यु की खबरें सामने आई है, जबकि 2 गंभीर हालत में है. मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों युवक मृतकों में शामिल एक युवक के मौसेरे भाई की सगाई में शामिल होने के लिए आए हुए थे.
ओवर स्पीड कार ने खोया नियंत्रण
मिली जानकारी के अनुसार, गांव गहली से धरसू जाने वाले रोड पर एक अनियंत्रित ओवर स्पीड कार पेड़ से जा टकराई. पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. उसके बाद, चारों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. इसमें से गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने जानकारी दी कि गहली के रहने वाले आकाश के मौसेरे भाई की सगाई का कार्यक्रम था, जिसमें गांव के रहने वाले सुरेंद्र, अमित और रघुनाथपुर का रहने वाला विजेंद्र शरीक होने के लिए आए थे. शुक्रवार रात 11:30 सभी एक गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे, किसी काम की वजह से वह गांव गहली से धरसू की तरफ जाने वाली सड़क से गुजर रहे थे. कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से गाडी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया.
गाडी से युवकों को निकाला गया बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही नारनौल सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. गाड़ी में बुरी हालत में फंसे युवकों को पुलिस ने एक- एक करके बाहर निकाला. इसके बाद, पता चला कि आकाश और सुरेंद्र की मृत्यु हो गई. वहीं, अमित और रघुनाथपुरा के विजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई थी. पुलिस द्वारा घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. फिलहाल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!