प्रदूषण के चलते दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूल बंद, कॉलेज पर भी फैसला जल्द

नई दिल्ली | रविवार को राजधानी में प्रदूषण के चलते आबो- हवा इतनी खराब हुई कि AQI 500 के पास पहुंच गया. मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा सोमवार से राजधानी में ग्रैप 4 लागू करने के आदेश जारी कर दिए है. इन आदेशों के तहत ही 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी सभी विद्यार्थियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण के चलते स्कूल होंगे बंद, सैनी सरकार ने लिया ये फैसला

FotoJet 24

कॉलेज पर भी फैसला संभव

राजधानी में इससे पहले ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई थी, जिसके तहत पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के स्कूलों को बंद किया गया था. अब सोमवार से ग्रैप 4 लागू हो जाएगा और इसकी पाबंदियां लागू कर दी जाएंगी. इसी के चलते 10वीं और 12वीं के कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी सभी के स्कूल बंद रहेंगे. ग्रैप 4 में सरकार द्वारा कॉलेज और बाकी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की भी सिफारिश की गई है.

ग्रैप 4 में लागू होते हैं कड़े प्रतिबन्ध

ग्रैप 4 में लागू की गई पाबंदियों के तहत कारखानो, निर्माण कार्यों और यातायात से जुड़े नियमों में कड़ी पाबंदियां लागू की जाती हैं. यदि औसत AQI 450 को पार कर जाता है, तो ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया जाता है, इसमें काफी ज्यादा प्रतिबंध लागू किए जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit