कैथल | हरियाणा में कोहरे और धुंध का कहर एक बार फिर हादसों के रूप में टूटा है. सोमवार सुबह होते ही पूरा आसमान कोहरे की घनी चादर में ढक गया और हिसार- चंडीगढ़ हाईवे पर क्रेन, ट्रक, पिकअप सहित 8 वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई. वहीं, एक और हादसे में एक कार में आग लग गई.
गाडी में सवार दोनों व्यक्तियों को बिना किसी हानि के बाहर निकाल लिया गया, लेकिन ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे कैथल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की गाड़ी का भी एक्सीडेंट होते- होते बचा, हालांकि कई लोगों को चोटें आने का भी समाचार मिला है.
एक के बाद टकराई 8 गाड़ियां
जानकारी के अनुसार, आज सुबह सड़कों पर कोहरे की घनी चादर छाई हुई थी. वहां भी एहतियात के तौर पर काफी धीमी गति से वाहन रेंग कर चल रहे थे, इसी बीच हिसार- चंडीगढ़ रोड पर गांव बाता के नजदीक सुबह 5:00 बजे के लगभग एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकरा गई. इनमें से कुछ को मामूली तौर पर नुकसान, जबकि कई गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ. इनमें क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक और पिकअप शामिल है.
पुलिस की गाडी की भिड़ंत होते- होते बची
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ जय भगवान ने बताया कि आज सुबह ज़्यादा कोहरा था और जब वे मौके पर पहुंचे, तो अचानक उनकी गाड़ी की पीछे से एक कार से भिड़ंत होते- होते रह गई. तभी पीछे से एक और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पड़ोस के लोगों की मदद से गाड़ी ड्राइवर व अन्य सवारियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!