नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में चुनावों से पहले ही कांग्रेस में खलबली मची हुई है. पार्टी के 5 बार के सीलमपुर से विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद के बाद अब दिल्ली देहात से कांग्रेस (Congress) के नेता और विधायक रहे सुमेश शौकीन ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
केजरीवाल ने किया पार्टी में स्वागत
इस मौके पर आयोजित हुई प्रेस वार्ता में सुमेश शौकीन ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में दिल्ली देहात का भी बाकी इलाकों की तरह काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के काम करने के तरीके को देखते हुए मैंने आज आप पार्टी ज्वाइन कर ली है, अब हम चुनावों में आप पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सुमेश शौकीन को अपनी पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई.
कांग्रेस को उठाना पड़ेगा नुकसान
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले दिल्ली देहात को अनदेखा किया जाता था, लेकिन हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद से हमने दिल्ली देहात का बाकी इलाकों की तरह विकास किया है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि चुनावों से पहले कांग्रेस के एक बड़े नेता के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को जरूर झटका लगेगा, क्योंकि उनके समर्थक भी अब आम आदमी के फेवर में काम करेंगे, जिससे ‘आप’ को फायदा मिलना तय है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!