हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के मिलकपुर निवासी अश्विनी श्योराण ने INI- CET की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार फूले नहीं समा रहा. वहीं, खुद अश्विनी अपनी इस कामयाबी पर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
अश्विनी ने प्राप्त किया देश भर में पहला स्थान
अश्विनी बताते हैं कि रोहतक पीजीआई से बीडीएस करने के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की तैयारी की. बीते 10 नवंबर को INI- CET की परीक्षा हुई, जिसमें उन्होंने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया. बता दें कि INI- CET के लिए देश भर में महज 40 ही सीटें होती हैं, जिनके लिए आयोजित हुए एग्जाम में अश्विनी ने पहला स्थान प्राप्त किया. इस परीक्षा को पास करने के बाद अब वह एम्स दिल्ली में एमडीएस की पढ़ाई कर पाएंगे.
हर रोज पढ़ते थे 8 से 10 घंटे
उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी खुद से ही की है. वह हर रोज 8 से 10 घंटे पढ़ते थे. वह सुबह जल्दी उठते और पूरा दिन पढ़ाई करते थे. हालांकि, बीच में कुछ समय ब्रेक लेकर फिर पढ़ने के लिए बैठ जाते थे. पढ़ाई के दौरान वह शरीर को रिलैक्स करने के लिए बैडमिंटन भी खेलते थे. एग्जाम से पहले उन्होंने पढ़े हुए सभी टॉपिक्स को दोबारा से दोहराया था.
जींद में है घर
अश्विनी के पिता जंगजीत सिंह श्योराण प्रिंसिपल के पद से रिटायर्ड हैं औऱ उनकी मां सुमित्रा देवी ग्रहणी है. अश्विनी की बड़ी बहन रुचिका की शादी हो चुकी है. अश्विनी का परिवार मूल रूप से हिसार के गांव मिलकपुर से सम्बन्ध रखता है, लेकिन वर्तमान में वह जींद में घर बना कर रह रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!