अब कम वक्त में पूरी कर पाएंगे अपनी स्नातक की डिग्री, नई पॉलिसी पर काम कर रहा UGC

नई दिल्ली | वर्तमान में आपको ग्रेजुएशन करने के लिए 3 साल लगते हैं, लेकिन आगे आने वाले समय में यह बदल सकता है. दरअसल, UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि अब छात्रों के लिए 2 वर्ष में डिग्री प्रोग्राम पूरा करने की योजना तैयार कर रहा है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अगले साल के एकेडमिक सेशन (2025- 26) से छात्रों को तीन साल के डिग्री कोर्स को ढाई साल में और 4 साल के डिग्री कोर्स को 3 साल में पूरा करने की मंजूरी देने वाला है.

College Students

कम समय में पूरे होंगे डिग्री प्रोग्राम

UGC अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के इंप्लीमेंटेशन को लेकर हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि आयोग छात्रों को अपनी स्पीड से पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करेगा. यदि कोई छात्र 3 साल की डिग्री को 4 साल में करना चाहता है, तो उसे इसकी भी अनुमति दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो छात्र सक्षम हैं, वे आने वाले सालों में कम वक़्त में डिग्री कार्यक्रम पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहें नेता ने ज्वाइन की BJP, एक दिन पहले छोड़ी थी AAP

दिए जाएंगे कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स

यूजीसी अध्यक्ष कुमार ने बताया कि उन्हें छह महीने से एक साल का समय मिल सकता है. इसके साथ, उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई डिग्री ऐसी है जो धीमी स्पीड से आगे बढ़ रही है और विद्यार्थी ने उसे चुन लिया है तो यह डिग्री चुनने के बावजूद यदि कोई छात्र चाहे, तो वह अभी भी पाठ्यक्रम से ब्रेक ले सकता है. बाद में वापस आकर इसे पूरा कर सकता है, क्योंकि पाठ्यक्रमों में कई प्रवेश और एग्जिट प्वाइंट दिए जाएंगे. इस प्रकार से ग्रेजुएशन कोर्स को UGC की तरफ से काफ़ी फ्लेक्सिबल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दमघोंटू दिल्ली में आज से लागू हुआ GRAP-4, स्कूल बंद; इन पाबंदियों से होगा जूझना

कमजोर स्टूडेंट बढ़ा पाएंगे ग्रेजुएशन प्रोग्राम का वक्त

हर सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर रहे छात्र को इस पॉलिसी से फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. यदि छात्र 2 साल में क्रेडिट स्कोर पूरा कर लेते हैं, तो उन्हें डिग्री के लिए 3 या 5 वर्ष तक डिग्री के पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स अपने ग्रेजुएशन प्रोग्राम का समय बढ़ाकर 5 साल तक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री ने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लिखे पत्र में बताई वजह

हायर एजुकेशन सिस्टम को आसान बनाना उद्देश्य

अब छात्रों की चॉइस होगी कि उन्हें डिग्री को पूरा करने के लिए कितना वक़्त लेना है. समय सीमा सेलेक्ट करने के बाद आगे जाकर इसे बदला भी जा सकता है. यदि छात्र को लगता है कि इसकी डिग्री उसके द्वारा चुने गए समय से पहले या बाद में पूरी होगी, तो वह उसे बदल भी सकता है. इसके पीछे UGC का उद्देश्य है कि हायर एजुकेशन सिस्टम आसान हो सके, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit