रोहतक | 2 दिसंबर 1990 में रोहतक के सोनीपत रोड पर किराए के भवन में BJP प्रदेश कार्यालय की शुरुआत की गई थी. अब 34 सालों के बाद इस केंद्र को बदलकर पंचकूला किया जाने वाला है. अगले 7 से 8 दिनों के अंदर BJP की राजनीति का नया केंद्र पंचकुला होगा और प्रदेश के संगठन मंत्री भी अब ज्यादातर समय वहीं बिताएंगे, लेकिन रोहतक के कार्यालय का भी संचालन पहले की तरह होता रहेगा.
इसी सप्ताह से शुरू होंगी गतिविधियां
यह वही कार्यालय है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 1996 से 2000 तक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी के पद पर रहते हुए प्रवास पर रहे थे. इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी 1995 से 2000 तक संगठन मंत्री के तौर पर यही रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी सप्ताह से पंचकूला के कार्यालय में संगठन मंत्री बैठना शुरू कर देंगे. बता दें कि साल 2026 के परिसीमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
परिसीमन और निकाय चुनावों पर होगा मंथन
निकाय चुनाव को लेकर भी गहमा- गहमी शुरू हो चुकी है. भाजपा द्वारा मंगलवार को पंचकूला में प्रस्तावित बैठक में परिसीमन और निकाय चुनाव की रणनीतिक दिशा के बारे में मंथन किया जाएगा. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर के जितने भी राज्य हैं. वहां राजधानी के नजदीक ही संगठन के मुख्यालय संचालित किए जाते हैं. ऐसे में अब प्रदेश में भी इसी तर्ज पर पंचकूला में ही मुख्यालय का संचालन किया जाने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!