अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले की डॉक्टर भविका मक्कड़ ने मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द परपज का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. बता दें कि विवाहित महिलाओं के आत्म सम्मान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था मिसेज इंडिया लिगेसिर द्वारा देश भर के सभी राज्यों की अलग- अलग आयु वर्ग की महिलाओं के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें मक्कड़ परिवार की डॉक्टर बहू ने फाइनल राउंड में जीत हासिल की.
16 प्रतिभागियों को पछाड़ा
देशभर के सभी राज्यों से इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई राउंड के बाद पहले 28 और फिर अंतिम राउंड में 17 महिलाओं को चुना गया. राजधानी नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में डॉक्टर भविका ने इस ख़िताब को जीता.
पति हैं डाटा साइंटिस्ट
इस उपलब्धि के बाद लाडली फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर भविका को महिलाओं की निजी हाइजीन को बढ़ावा देने और बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से दुबई, यूरोप और भारत का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया. बताते चलें कि भाविका के पति तुषार मक्कड़ बेंगलुरु में डाटा साइंटिस्ट के बाद पर कार्य कर रहे हैं. भविका की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है. भविका की सासू मां पीकेआर जैन स्कूल में अध्यापिका के तौर पर कार्य कर रही हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!